यह ख़बर 31 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पेट्रोल 1.09 रुपये सस्ता, डीजल 50 पैसे महंगा

नई दिल्ली:

पेट्रोल की कीमत गुरुवार को प्रति लीटर 1.09 पैसे घटा दी गई, जबकि डीजल की कीमत प्रति लीटर 50 पैसे बढ़ा दी गई।

इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने कहा कि यह संशोधन गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि से लागू होगा।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, "पिछले दो सप्ताह में पेट्रोल की कीमतों में गिरावट का रुझान रहा है।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्थानीय करों को समायोजित करने के बाद प्रति लीटर पेट्रोल की नई कीमत दिल्ली में 72.51 रुपये, कोलकाता में 80.30 रुपये, मुंबई में 80.60 रुपये और चेन्नई में 75.78 रुपये हो जाएगी।