Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बनी हुई है स्थिरता. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: देश में पिछले सात दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता (Petrol-Diesel Price remain unchanged) बनी हुई है. पिछले बुधवार यानी 3 नवंबर को पेट्रोलियम उत्पादों के एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से ही तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. गुरुवार यानी 11 नवंबर, 2021 को भी तेल के दाम पूर्ववत बने हुए हैं. हालांकि, बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में तेल के दामों में उतार-चढ़ाव दर्ज हुई है. कल शेयर मार्केट बंद होते वक्त अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 84.78 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर दिख रहा था. बाद में अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का दाम 0.11 प्रतिशत बढ़कर 84.87 डॉलर प्रति बैरल हो गया. हालांकि ब्रेंट कच्चा तेल की वायदा कीमतों में 0.06 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हो रही थी और यह 84.73 डॉलर प्रति बैरल रह गया.
एक्साइज ड्यूटी में कटौती पर आरबीआई
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने चालू वित्त वर्ष के लिए 5.3 प्रतिशत मुद्रास्फीति के पूर्वानुमान में बढ़ोतरी की संभावना को नकारते हुए बुधवार को कहा कि पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क में की गई कटौती और खाद्य उत्पादों की आपूर्ति बेहतर होने से मुद्रास्फीति को थामने में मदद मिली है.
दास ने कहा कि सरकार की तरफ से उठाए गए ये कदम मुद्रास्फीति के नजरिये से बेहद सकारात्मक हैं. सरकार ने पिछले हफ्ते पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में क्रमशः पांच एवं दस रुपये की कटौती करने की घोषणा की थी. इस कटौती के बावजूद इन पेट्रोलियम उत्पादों की खुदरा कीमतों में शुल्कों एवं अन्य करों का हिस्सा 50 प्रतिशत से अधिक है.
क्या हैं आज के रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹103.97 प्रति लीटर; डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर
भोपाल : पेट्रोल – ₹106.86 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.95 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹107.64 प्रति लीटर; डीजल – ₹92.03 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 100.78 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.85 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹100.12 प्रति लीटर; डीजल – 86.46 रुपये प्रति लीटर
चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट
देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन किया जाता है. आप एक SMS के जरिये अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट पता कर सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपको मैसेज बॉक्स में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.
सवेरा इंडियाः पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने से केंद्र की कमाई में इस साल आएगी 65 हजार करोड़ की कमी