Click to Expand & Play
नई दिल्ली:
ईंधन उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल डीजल के दाम कम हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमत 2.50 प्रति लिटर तक कम हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो अगस्त के बाद से पेट्रोल की कीमतों में छठवीं बार
कटौती होगी और डीजल के सरकारी नियंत्रण से बाहर होने के बाद यह पहली कटौती होगी। इसी महीने जब सरकार ने डीजल को डी रेग्यूलेट किया था तो डीजल की कीमत 3 रुपये 37 पैसे कम हो गई थी।
कहा जा रहा है कि यह फैसला जम्मू−कश्मीर और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए किया जा रहा है, लेकिन सरकार के सूत्रों का कहना है कि ऐसा नहीं है क्योंकि पेट्रोल और डीजल दोनों ही डीरेग्यूलेट हो चुके हैं और चुनावी आचार संहिता इनकी कीमतों के उतार−चढ़ाव पर लागू नहीं होती है।