यह ख़बर 03 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

तेल कंपनियों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

खास बातें

  • पेट्रोल कीमतों पर तेल कंपनियों ने सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। तेल कंपनियों की तरफ से इंडियन ऑयल ने सरकार को जानकारी दी है कि उन्हें फिलहाल प्रति लीटर सात रुपये सड़सठ पैसे का नुकसान हो रहा है।
नई दिल्ली:

पेट्रोल कीमतों पर तेल कंपनियों ने सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। तेल कंपनियों की तरफ से इंडियन ऑयल ने सरकार को जानकारी दी है कि उन्हें फिलहाल प्रति लीटर सात रुपये सड़सठ पैसे का नुकसान हो रहा है। और हर दिन तेल कंपनियां तकरीबन 48 करोड़ का नुकसान उठा रही हैं। कंपनी का कहना है कि अगर कीमतों में इजाफा नहीं किया जाता तो देश की जरूरत को वह पूरा नहीं कर पाएगी।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में आए उछाल की वजह से कंपनियों का नुकसान काफी बढ़ गया है। तेल कंपनियों की मांग है कि पेट्रोल की कीमतों में 9 रुपये 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाए। इसमें घाटे के साथ 20 फीसदी सर्विस टैक्स की रकम भी शामिल है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com