पतंजलि आयुर्वेद के बिक्री के लिए रखे शेयर को दोगुने से ज्यादा अभिदान मिला

प्रवर्तक इकाई पतंजलि आयुर्वेद ने न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के नियम के अनुपालन के उद्देश्य से पतंजलि फूड्स में अपनी कुल हिस्सेदारी को लगभग सात प्रतिशत कम करने के लिए दो दिन की बिक्री पेशकश शुरू की थी.

पतंजलि आयुर्वेद के बिक्री के लिए रखे शेयर को दोगुने से ज्यादा अभिदान मिला

पतंजलि स्टोर (प्रतीकात्मक तस्वीर.)

नई दिल्ली:

बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद की इकाई पतंजलि फूड्स के शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) को दूसरे दिन शुक्रवार को दोगुने से ज्यादा अभिदान मिला. बीएसई पर उपलब्ध हालिया आंकड़ों के अनुसार, गैर-खुदरा श्रेणी में दो गुना से अधिक जबकि खुदरा श्रेणी को तीन गुना से ज्यादा अभिदान मिला. प्रवर्तक इकाई पतंजलि आयुर्वेद ने न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के नियम के अनुपालन के उद्देश्य से पतंजलि फूड्स में अपनी कुल हिस्सेदारी को लगभग सात प्रतिशत कम करने के लिए दो दिन की बिक्री पेशकश शुरू की थी.

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को खुदरा निवेशकों से 76,34,567 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि बिक्री पेशकश के तहत 25,33,964 शेयर थे. यानी इस खंड में तीन गुना अभिदान है.

बृहस्पतिवार को 2.28 करोड़ शेयर गैर-खुदरा निवेशकों को बिक्री के लिए पेश किए गए थे. यह पेशकश बृहस्पतिवार को गैर-खुदरा जबकि शुक्रवार को खुदरा निवेशकों के लिए थी. खाद्य तेल और अन्य खाद्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयर 1,000 रुपये के न्यूनतम मूल्य पर बेचे गए. मूल पेशकश 2,53,39,640 शेयर के लिए है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीएसई पर कंपनी के शेयर शुक्रवार को पांच प्रतिशत बढ़कर 1,224.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. पतंजलि फूड्स में सार्वजनिक शेयरधारिता इस समय 19.18 प्रतिशत है, जिसे बाजार नियामक सेबी के नियमों का पालन करने के लिए बढ़ाकर कम से कम 25 प्रतिशत करना है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)