20 लाख से ज्यादा कारोबारियों ने अब तक नहीं दाखिल किए अंतिम जीएसटी रिटर्न

उद्यमियों को जुलाई महीने की अंतिम ब्रिकी रिटर्न जीएसटीआर-1 फॉर्म में 10 अक्टूबर तक भरनी है.

20 लाख से ज्यादा कारोबारियों ने अब तक नहीं दाखिल किए अंतिम जीएसटी रिटर्न

प्रतीकात्मक चित्र

बेंगलुरु:

जीएसटी लागू होने के बाद जुलाई की अंतिम रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि नजदीक आने के साथ ही सुशील मोदी के नेतृत्व वाले मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने जीएसटीएन से अब तक रिटर्न न दाखिल करने वालों को रिमाइंडर मैसेज भेजने के लिए कहा है. 20 लाख से ज्यादा कारोबारियों ने अभी तक टैक्स फॉर्म जमा नहीं किए हैं. उद्यमियों को जुलाई महीने की अंतिम ब्रिकी रिटर्न जीएसटीआर-1 फॉर्म में 10 अक्टूबर तक भरनी है, जबकि खरीद रिटर्न की जानकारी देने के लिए जीएसटीआर-2 फॉर्म की तिथि 31 अक्टूबर है. अंतिम जीएसटीआर-3 दाखिल करने की तिथि 10 नवंबर है, इसमें जीएसटीआर- 1 और 2 का इसमें मिलान होगा.

यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिए GST स्लैब में कटौती के संकेत

दूसरी बैठक के दौरान जीओएम के चेयरमैन और बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा, 'अब तक 33 लाख व्यवसायियों ने जुलाई के लिए जीएसटीआर-1 दाखिल कर दिया है, जबकि 53 लाख ने प्रारंभिक जीएसटी -3बी रिटर्न दाखिल किया था. इस लिहाज से 20 लाख और कारोबारियों को अगले 6 दिन में रिटर्न दाखिल करना है. हम लोगों से अपील करते है कि वह समय पर रिटर्न दाखिल करें.'

VIDEO : जीएसटी से परेशान व्यापारी
जीएसटीएन इन 20 लाख व्यावसायियों को संदेश भेजकर रिटर्न दाखिल करने की याद दिलाएगा. (इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com