खास बातें
- प्याज़ के गिरते दामों से परेशान किसानों ने पुणे की गुलतेकड़ी मार्केट यार्ड की मंडी में काम करना बंद कर दिया है।
नासिक: प्याज़ के गिरते दामों से परेशान किसानों ने पुणे की गुलतेकड़ी मार्केट यार्ड की मंडी में काम करना बंद कर दिया है। प्याज़ के निर्यात पर लगी पाबंदी हटाने की मांग को लेकर ये आंदोलन शुरू किया गया है। किसानों के इस आंदोलन की वजह से प्याज़ न खरीदी जा रही है और न ही बेची जा रही है।