यह ख़बर 31 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

ओएनजीसी ने ब्राजील तेल ब्लॉक में हिस्सेदारी बढ़ाई

मुंबई:

ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) ने ब्राजील में तेल ब्लॉक बीसी-10 में अतिरिक्त 12 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। कंपनी ने यह जानकारी मंगलवार को जारी एक बयान में दी।

ओवीएल ने ब्राजील के कंपोस बेसिन में गहरे समुद्री बीसी-10 ब्लॉक में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी। इसके साथ ही इस ब्लॉक में कंपनी की हिस्सदारी 27 फीसदी हो गई। शेष 73 फीसदी हिस्सेदारी संचालक कंपनी शेल के पास है।

कंपनी ने अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदीने के लिए हिस्सेदारी खरीदने के अपने प्रथम अधिकार का उपयोग किया है।

ओवीएल ने 2006 में इस ब्लॉक में 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। शेष 85 फीसदी हिस्सेदारी में से 50 फीसदी शेल और 35 फीसदी पेट्रोब्रास के पास थी। अगस्त 2013 में पेट्रोब्रास ने साइनोकेम के साथ अपनी 35 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के एक समझौते की प्रक्रिया शुरू की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऐसी स्थिति में ओवीएल और शेल ने हिस्सेदारी खरीदने के अपने प्रथम अधिकार का उपयोग किया और ओवीएल ने 12 फीसदी तथा शेल ने 23 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली। संबद्ध नियामक की मंजूरी के बाद सौदा सोमवार, 30 दिसंबर 2013 को पूरा हो गया। ओवीएल ने 12 फीसदी हिस्सेदारी 56.1 करोड़ डॉलर में खरीदी।