Ola इलेक्ट्रिक कार प्रोडक्शन के लिए तमिलनाडु में करेगी 7,614 करोड़ का निवेश

ओला इलेक्ट्रिक तमिलनाडु में 20 गीगावाट क्षमता के साथ लीथियम-सेल विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी. 

Ola इलेक्ट्रिक कार प्रोडक्शन के लिए तमिलनाडु में करेगी 7,614 करोड़ का निवेश

नई दिल्ली:

इलेक्ट्रिक वाहन फर्म ओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक कार वाहन पेश करने के लिए तमिलनाडु में 7,614 करोड़ रुपये के निवेश करने की घोषणा की है. तमिलनाडु सरकार ने इस जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी 20 गीगावाट क्षमता के साथ लीथियम-सेल विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी. कंपनी के कुल निवेश से राज्य में 3,111 नए रोजगार सृजित होंगे.

राज्य सरकार ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीति पेश की थी. जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में तेजी लाते हुए 50,000 करोड़ रुपये का निवेश लाना और 1.50 लाख रोजगारों का सृजन करना है.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की उपस्थिति में प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर 7,614 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, निवेश बढ़ाने के लिए स्थापित नोडल एजेंसी गाइडेंस तमिलनाडु ने कहा, “परियोजना में एक इलेक्ट्रिक वाहन सेल संयंत्र और एक इलेक्ट्रिक चार-पहिया वाहन संयंत्र कृष्णागिरि जिले के बरगुर ‘सिपकॉट' में स्थापित करना है, जिससे 3,111 लोगों को रोजगार मिलेगा.”