ओला कैब जल्द ही आपके घर तक पहुंचाएगी कैश! जानें कैसे..

ओला कैब जल्द ही आपके घर तक पहुंचाएगी कैश! जानें कैसे..

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

नोटबंदी के बाद नकदी समस्या से निजात दिलाने के लिए ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला कैब्स ने निजी क्षेत्र के यस बैंक के साथ साझेदारी की है. ओला की कैब में बैंक की ओर से माइक्रो एटीएम की सुविधा प्रदान की जाएगी जो लोगों के घर के नजदीक नकदी सुविधा प्रदान करेगी.

यस बैंक के वरिष्ठ अध्यक्ष एवं भारत के प्रमुख अधिकारी (ब्रांड एवं खुदरा विपणन) रजत मेहता ने कहा, ‘यह ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है. हम ओला के साथ चलते-फिरते समाधान पर काम कर रहे हैं, इसका मतलब नकदी की आपूर्ति के लिए कैब आपके पास आएगी. हम इस सुविधा को शुरू करने के अंतिम चरण में हैं और हमें उम्मीद है कि इस सेवा की शुरुआत हम हफ्ते भर या ज्यादा से ज्यादा 10 दिन में कर लेंगे.’

यस बैंक और ओला ने सोमवार को इस सेवा की शुरुआत की जहां ग्राहक पीओएस मशीन के माध्यम से नकदी निकाल सकते हैं. इसमें किसी भी बैंक के ग्राहक 2,000 रुपये तक निकासी कर सकते हैं.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com