ओला कैब बंद कर रही टैक्सी फॉर श्योर, 700 लोगों की नौकरी पर तलवार लटकी

ओला कैब बंद कर रही टैक्सी फॉर श्योर, 700 लोगों की नौकरी पर तलवार लटकी

ओला कैब में से 700 कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

टैक्सी सर्विस ओला द्वारा साल भर पहले ही अपनी प्रतिद्दंदी कंपनी टैक्सी फॉर श्योर का 200 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1240 करोड़ रुपए में खरीदने के बाद अब खबर आ रही है कि कंपनी अपना टैक्सी फॉर श्योर (TaxiForSure) बिजनस बंद कर कर रही है.

हमारी सहयोगी साइट गैजेट 360 ने जब ओला से इस बारे में पूछना चाहा तो उन्होंने पुष्टि की कि वह जल्द ही इस बारे में स्टेटमेंट देगी.  वैसे बता दें कि ओला यदि यह टैक्सी फॉर श्योर को बंद करती है तो करीब 700 कर्मियों को नौकरी से निकाला जा सकता है. ओला टैक्सी सर्विस भारत में उबर के जरिए कड़ी प्रतियोगिता का सामना कर रही है.

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com