इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाओं के बाद Ola Electric ने रिकॉल किए 1,441 स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से कहा गया है कि इन स्कूटरों का हमारे सर्विस इंजीनियरों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और सभी बैटरी सिस्टम, थर्मल सिस्टम के साथ-साथ सुरक्षा प्रणालियों की जांच की जाएगी.

इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाओं के बाद Ola Electric ने रिकॉल किए 1,441 स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक बाजार से वापस लेगी 1,441 स्कूटर

नई दिल्ली:

ओला इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं के मद्देनजर अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की 1,441 यूनिट को वापस लेने जा रही है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि पुणे में 26 मार्च को हुई आग की घटना की जांच जारी है और प्रारंभिक मूल्यांकन में पाया गया कि यह एक अलग घटना थी. अधिकारी ने कहा कि हमने आग लगने के सही कारण और इसमें बेहतर क्या किया जा सकता है इसे लेकर जांच कर रहे हैं. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि जांच के लिए हमनें एजेंसियों को नियुक्त किया है.

ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से कहा गया है कि इन स्कूटरों का हमारे सर्विस इंजीनियरों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और सभी बैटरी सिस्टम, थर्मल सिस्टम के साथ-साथ सुरक्षा प्रणालियों की जांच की जाएगी.बताते चलें कि इससे पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर ओकिनावा ऑटोटेक ने भी अपने 3215 व्हीकल्स को आग लगने की घटनाओं के बाद वापस ले लिया था. 

गौरतलब है कि हाल ही में, देश के विभिन्न हिस्सों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में आग लगने की व्यापक घटनाएं हुई हैं, जिससे निर्माताओं को अपने वाहनों को वापस लेना पड़ा है. ओकिनावा ऑटोटेक के साथ ही साथ प्योर ईवी ने भी लगभग 2,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को वापस लिया था. लगातार आग की घटनाओं के बाद सरकार की तरफ से भी एक एक पैनल बनाया गया है और कंपनियों को चेतावनी दी गयी थी.

ये भी पढ़ें
LIC IPO का आकार घटाकर 3.5% किया गया, 21 हजार करोड़ मिलने का अनुमान: सूत्र

रिलायंस इंडस्ट्रीज और फ्यूचर ग्रुप के सौदे को तगड़ा झटका, RIL का डील आगे बढ़ाने से इनकार

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video : माहौल Himachal का: क्या प्रदेश में तीसरी पॉलिटिकल पार्टी की कोई संभावना है? शरद शर्मा की रिपोर्ट



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)