यह ख़बर 02 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

ओबीसी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 16 फीसदी बढ़ा

खास बातें

  • ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) को मार्च 2013 में समाप्त तिमाही के दौरान 307.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 16.24 फीसदी अधिक है।
मुंबई:

ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स (ओबीसी) को मार्च 2013 में समाप्त तिमाही के दौरान 307.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 16.24 फीसदी अधिक है। पिछले साल इसी तिमाही में बैंक को 264.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में बैंक की कुल आय 4,996 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 4,564.53 करोड़ रुपये रही थी।

मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2012.13 के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 16.33 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 1,327.95 करोड़ रुपये पर आ गया, जो इससे पिछले साल 1,141.56 करोड़ रुपये पर था।

पूरे वित्तवर्ष के दौरान बैंक की आय भी बढ़कर 19,359.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 17,055.13 करोड़ रुपये रही थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बैंक ने मार्च 2013 में समाप्त वित्तवर्ष के दौरान अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 9.20 रुपये का लाभांश देने का प्रस्ताव किया।