खास बातें
- अमेरिका के समक्ष कर्ज संकट खतरनाक स्वरूप ले रहा है, इसीलिए राष्ट्रपति ने अमीरों पर कर लगाने और घाटे को कम करने की योजनाओं का खुलासा किया।
वाशिंगटन: अमेरिका के समक्ष कर्ज का संकट जहां खतरनाक स्वरूप ले रहा है और पर्याप्त संख्या में रोजगार के अवसर निर्मित नहीं हो रहे हैं, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमीरों पर कर लगाने और घाटे को कम करने की योजनाओं का खुलासा किया। अमीरों पर कर लगाने के प्रस्तावों के बारे में ओबामा ने कहा कि उनकी योजना है कि करों के संबंध में खामियों को दूर किया जाए और प्राथमिक रूप से कर अदा करने वाले अमीरों और बड़े कॉरपोरेट घरानों पर ध्यान केंद्रित किया जाए। इसके साथ ही छोटे कारोबार चलाने वालों और मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत दी जाए। ओबामा ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में दिए भाषण में कहा, अगर कर सुधार नहीं लाए जाते हैं, तो इस योजना के तहत दौलतमंद अमेरिकियों से उसी दर पर कर का भुगतान करने को कहा जाएगा, जितना वे बुश के कर कटौती से पहले 90 के दशक के दौरान देते थे। उन्होंने कहा, हम अमीरों के लिए कर की विशेष निम्न दरें वहन नहीं कर सकते।