खास बातें
- वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने मंगवलार को और भी अहम ऐलान किए। उन्होंने कहा कि कोई भी निवेश योजनाएं रुकी नहीं हैं। पौने दो लाख करोड़ से ऊपर की योजनाओं पर अमल हो रहा है, जिन्हें निवेश पर बनी कैबिनेट कमेटी की हरी झंडी मिली हुई है।
नई दिल्ली: सरकार ने साफ किया है कि खाद्य बिल के बाद अब भूमि सुधार बिल उनकी पहली प्राथमिकता है।
वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने मंगवलार को और भी अहम ऐलान किए। उन्होंने कहा कि कोई भी निवेश योजनाएं रुकी नहीं हैं। पौने दो लाख करोड़ से ऊपर की योजनाओं पर अमल हो रहा है, जिन्हें निवेश पर बनी कैबिनेट कमेटी की हरी झंडी मिली हुई है।
जाहिर है सरकार बाज़ार में मंदी का जो मिज़ाज है उसे बदलने की कोशिश में है।
मंगलवार को खाद्य सुरक्षा बिल को लोकसभा में मंजूरी का असर डॉलर की तुलना में रुपये की गिरावट के तौर पर देखा गया। रुपये की गिरती हालत को सुधारने की दृष्टि से वित्तमंत्री का यह ऐलान देखा जा रहा है।