ये बैंक में देगा 30 मिनट वाहन ऋण, 15 मिनट में टू-व्हीलर ऋण

नई दिल्ली:

देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को ‘30 मिनट में वाहन ऋण’ और ‘15 मिनट में दोपहिया वाहन ऋण’ योजनाएं पेश की। इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को केवल अपने बायोमीट्रिक विवरण उपलब्ध कराने होंगे।
 
एचडीएफसी बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा, '30 मिनट का वाहन ऋण एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों एवं अन्य लोगों के लिए उपलब्ध है। प्रौद्योगिकी से युक्त समाधान के जरिए दोपहिया वाहनों के लिए भी ऋण 15 मिनट में मंजूर किए जा सकते हैं।'
 
बैंक ने कहा कि ऋण लेने का इच्छुक कोई भी व्यक्ति वाहन डीलरशिप या बैंक के किसी अन्य टच प्वाइंट जाकर इसका लाभ उठा सकता है। इसके लिए उसे आधार कार्ड नंबर और अंगुली के निशान उपलब्ध कराने होंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com