अब ट्रेन रवाना होने से आधे घंटे पहले बुक करा सकते हैं टिकट

अब ट्रेन रवाना होने से आधे घंटे पहले बुक करा सकते हैं टिकट

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

अब आप 12 नवंबर से किसी ट्रेन के प्रस्थान से महज आधे घंटे पहले तक ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। यात्रियों के अनुकूल कदमों के तहत रेलवे ने चार्ट तैयार करने की अपनी व्यवस्था में भी बदलाव किया है, जो अब से दो बार बनाया जाएगा।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहला आरक्षण चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से चार घंटे पहले जबकि अंतिम आधे घंटे पहले तैयार किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

संशोधित नियमों के अनुसार किसी विशिष्ट ट्रेन में बर्थ उपलब्ध होने पर आरक्षण इंटरनेट के साथ-साथ काउंटरों पर पहला आरक्षण चार्ट बनने के बाद भी बुकिंग हो सकेगी।