10 गुना अधिक बैटरी लाइफ के साथ नोकिया 3310 किया गया रीलॉन्च
बार्सिलोना: बार्सिलोना में एक इवेंट (MWC 2017) के प्री-इवेंट में नोकिया ने तीन ऐंड्रॉयड फोन लॉन्च किए. ये तीन फोन हैं नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 लेकिन इन तीनों फोनों के लॉन्च से अधिक चर्चित था इसका बहुप्रतीक्षित और एक समय में बेहद पॉपुलर रहा नोकिया 3310 का रीलॉन्च. नोकिया 3310 को पूरे 17 साल बाद लॉन्च किया गया है. नोकिया 3310, नोकिया ब्रैंड का अब तक का सबसे अधिक बिकने वाला फीचर फोन रहा है
इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह पहले के मुकाबले 10 गुना अधिक बैटरी के साथ पेश किया गया है और साथ ही इसमें वेब ब्राउजिंग की सुविधा भी होगी जोकि पिछले फोन में नहीं थी. फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इसे 'मॉडर्न ट्विस्ट' का नाम दिया है. नोकिया 3310 की कीमत 49 यूरो (करीब 3,500 रुपए) होगी. कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि नोकिया 3310 भारतीय मार्केट में 2017 की दूसरी तिमाही में उपलब्ध होगा.
बता दें कि नए नोकिया 3310 में स्नेक गेम को रखा गया है. नोकिया 3310 में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है. साथ ही हैंडसेट 2जी कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसकी बैटरी 1200 एमएएच की है. इनबिल्ट स्टोरेज 16 एमबी है जबकि 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में एचएमडी ग्लोबल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर पेक्का रंटाला ने कहा, 'नोकिया 3310 समेत जितने भी अन्य उत्पाद नोकिया 6, नोकिया 5, और नोकिया 3 की घोषणा की गई है, सभी भारत में इस साल की दूसरी तिमाही से उपलब्ध होंगे.' नोकिया के लाइसेंसी के तौर पर फिनलैंड की स्टार्टअप कंपनी एचएमडी ग्लोबल के पास नोकिया ब्रांड के फोनों की डिजाइनिंग एवं बिक्री करने के अधिकार हैं.
हालांकि नोकिया 6 चीन में पहले से मौजूद है और जल्द ही इसकी ग्लोबल सेल भी शुरू होगी. नोकिया 6 तीन जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी के मॉडल में उपलब्ध होगा. इनकी कीमत क्रमश: 229 यूरो और 299 यूरो है.