यह ख़बर 12 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

नोकिया ने 41 मेगापिक्सेल के साथ पेश किया लूमिया स्मार्टफोन

खास बातें

  • फिनलैंड की हैंडसेट कंपनी नोकिया ने नया स्मार्टफोन लूमिया 1020 पेश किया है, जिसमें 41 मेगापिक्सेल का कैमरा लगा है। अमेरिका में इसकी बिक्री 26 जुलाई से शुरू करेगी। इसकी कीमत 299.99 डॉलर (लगभग 17,890 रुपये) है।
न्यूयॉर्क:

फिनलैंड की हैंडसेट कंपनी नोकिया ने नया स्मार्टफोन लूमिया 1020 पेश किया है। इस स्मार्टफोन में 41 मेगापिक्सेल का कैमरा लगा है। कंपनी ने कहा है कि इस मॉडल से इमेजिंग में उसकी अग्रणी स्थिति और मजबूत हो सकेगी।

नोकिया के अध्यक्ष एवं सीईओ स्टीफन इलॉप ने कहा कि लूमिया 1020 से तस्वीरों को नया अर्थ मिलेगा और इमेजिंग में कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नोकिया लूमिया 1020 में 1.2 एमपी का फ्रंट कैमरा लगा है, जिससे वीडियो कॉल्स की जा सकती हैं। नोकिया लूमिया 1020 की बिक्री अमेरिका में 26 जुलाई से शुरू करेगी। इसकी कीमत 299.99 डॉलर (लगभग 17,890 रुपये) है।