रेल किराये में बढ़ोतरी का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं : सिन्हा

लखनऊ:

संसद में रेल बजट पेश किए जाने से पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि रेल किराये में बढ़ोतरी करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।

लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस को हरी झंडी देकर रवाना करने के लिए आयोजित समारोह से इतर उन्होंने कहा कि रेल बजट पर पहले से चर्चा करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, रेल बजट पर संसद में चर्चा की जाएगी। इस पर पहले ही चर्चा करना सही नहीं है।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हाल ही में कहा था कि भले ही डीजल की कीमतें नीचे आई हैं, लेकिन यात्री किराये में कमी किए जाने की संभावना नहीं है।

उन्होंने कहा था, रेलवे यात्री परिवहन लागत का केवल 50 प्रतिशत ही वसूल पाती है। यात्रियों को किराये में पहले से ही काफी रियायत उपलब्ध कराई जा रही है... रेल सेवाओं को आधुनिक करना होगा, जिससे लोगों की उम्मीदें पूरी की जा सकें। नेटवर्क का भी विस्तार किए जाने की जरूरत है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com