नई दिल्ली:
सरकारी क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक ने सोमवार को कहा कि वह कोलकाता स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के उसके साथ विलय के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रहा है।
बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा, हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि अब तक आईडीबीआई बैंक के साथ यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के विलय के बारे में आईडीबीआई बोर्ड की बैठक में किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं हुआ है। भारत सरकार से भी इस संबंध में कोई बातचीत अथवा प्रस्ताव नहीं मिला है।
इसके अलावा यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने भी एक अलग विज्ञप्ति में बताया कि बैंक के विलय प्रस्ताव पर कोई भी बातचीत नहीं चल रही है। बैंक ने कहा है, बैंक के किसी अन्य बैंक में विलय के बारे में कोई बातचीत नहीं चल रही है।
विलय के बारे में रिपोर्ट आने के बाद यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का शेयर मूल्य बंबई शेयर बाजार में 8 प्रतिशत तक चढ़ गया था। दोनों ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं और आईडीबीआई बैंक में सरकार की 76.50 प्रतिशत, जबकि यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में 89.47 प्रतिशत हिस्सेदारी है।