यह ख़बर 21 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

रसोई गैस, केरोसीन के दाम में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी : धर्मेंद्र प्रधान

नई दिल्ली:

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि रसोई गैस और केरोसीन के दाम में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कीमत वृद्धि से जनता के प्रभावित होने को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया गया है।

प्रधान ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने रसोई गैस और केरोसीन की कीमतें नहीं बढ़ाने का निर्णय किया है। इससे मध्यम वर्ग के लोगों और जो लोग केरोसीन का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें लाभ पहुंचेगा।

भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन इसमें भाग लेने पटना आए प्रधान ने यह भी कहा कि पेट्रोल के दाम बाजार मूल्य के अनुसार निर्धारित होते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल के दाम का बाजार से सीधा संबंध है और वह उसके अनुसार निर्धारित होगा। इराक समस्या के कारण पेट्रोल के दाम भारत में कुछ बढ़े हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भविष्य में तेल के कारण कोई झटका नहीं लगने के प्रति आशांवित प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रुपये की स्थिति बेहतर हुई है, जो कि अच्छे संकेत हैं।