यह ख़बर 21 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

12वीं योजना में वृद्धि दर का फेरबदल नहीं : योजना आयोग

खास बातें

  • आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट तथा वैश्विक स्तर पर सुस्ती के बावजूद योजना आयोग 12वीं पंचवर्षीय योजना 2012-17 में 9 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर के लक्ष्य को नहीं बदलेगा।
नई दिल्ली:

आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट तथा वैश्विक स्तर पर सुस्ती के बावजूद योजना आयोग 12वीं पंचवर्षीय योजना 2012-17 में 9 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर के लक्ष्य को नहीं बदलेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
योजना आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) के समक्ष इस साल बाद में पांच साल की नीति के दस्तावेज को मंजूरी के लिए पेश करते समय आयोग 12वीं योजना में 9 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर के लक्ष्य को नहीं बदलेगा।

अधिकारी ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि आयोग मौजूदा आर्थिक सुस्ती की वजह से 12वीं योजना में वृद्धि दर के लक्ष्य को कम कर सकता है और 12वीं योजना में हासिल होने योग्य वृद्धि दर 7.8 से 8 प्रतिशत है। लेकिन आयोग ने इसे 9 प्रतिशत रखने का सुझाव दिया, जिसे बाद में एनडीसी ने मंजूर कर लिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारी ने इसके साथ ही कहा कि आमतौर पर वृद्धि लक्ष्य को हासिल कर पाने योग्य लक्ष्य से ऊंचा रखा जाता है। आयोग ने 11वीं योजना 2007-12 के लिए लक्ष्य 9 प्रतिशत का रखा था, जबकि उसे पता था कि 8.2 प्रतिशत का लक्ष्य व्यावहारिक है।