खास बातें
- भारत ने नेपाल के गोरखा जिले में श्री भीमोदय मल्टीपल कैंपस बनाने के लिए नेपाल को 2.21 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही है।
काठमांडू: भारत ने पश्चिमी नेपाल के गोरखा जिले में श्री भीमोदय मल्टीपल कैंपस बनाने के लिए नेपाल को 2.21 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही है।सोमवार को नेपाल स्थिति भारतीय दूतावास ने नेपाल-इंडिया इकोनॉमिक कोऑपरेशन प्रोग्राम के तहत जिला विकास कमेटी और श्री भीमोदय मल्टीपल कैंपस के साथ इस सहायता के लिए एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया। इस सहायता से भवन निर्माण और जरूरी फर्नीचर खरीदा जाएगा। यह जिले में छठा ऐसा विकास कार्य है जो भारत की मदद से किया जा रहा है। श्री भीमोदय मल्टीपल कैंपस करीब 1200 बच्चों को स्नातक स्तर की शिक्षा दे रहा है, इनमें से आधी लड़कियां हैं। हर साल कैंपस में दाखिला लेने वाले छात्रों की बढ़ती संख्या के कारण कॉलेज के लिए सभी छात्रों को सुविधाएं देना मुश्किल हो रहा है। भारत की सहायता से तैयार बुनियादी सुविधाओं से कैंपस में आ रहे छात्रों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। इससे कैंपस में छात्रों की संख्या भी बढ़ेगी।