यह ख़बर 11 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

धनवानों पर ऊंची दर से कर लगाने से पहले चर्चा करने की जरूरत : नारायणमूर्ति

नई दिल्ली:

इंफोसिस के कार्यकारी चेयरमैन एनआर नारायणमूर्ति ने सोमवार को कहा कि धनवानों पर अत्यधिक ऊंची दर से कर लगाने के मुद्दे पर 'सावधानीपूर्वक' चर्चा करने की जरूरत है।

नारायणमूर्ति ने एक टीवी चैनल से कहा, ''हमें ज्यादा-से-ज्यादा कर संग्रह करने या कर की ऊंची दर तथा अधिक-से-अधिक रोजगार सृजित करने की हमारी क्षमता के बीच चलना है।'' उन्होंने कहा, ''यह ऐसी चीज है जिसपर हमें सावधानीपूर्वक चर्चा करनी होगी और उसके बाद ही यह कहना सही होगा कि हम धनवानों पर ऊंची दर से कर लगाएंगे।'' इस मामले में संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान ने कहा कि करारोपण प्रगतिशील होनी चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com