यह ख़बर 21 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

कोयला घोटाला : सीबीआई ने जिंदल के आवास में आलमारियां खंगाली

खास बातें

  • केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विदेश से लौटे कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल की आलमारियां खंगाली। जिंदल को उनकी कंपनी जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) को कोयला ब्लाक के आवंटन की जांच में शामिल होने को कहा गया था।
नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने विदेश से लौटे कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल की आलमारियां खंगाली। जिंदल को उनकी कंपनी जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) को कोयला ब्लाक के आवंटन की जांच में शामिल होने को कहा गया था।

सीबीआई ने 11 जून को जिंदल के सरकारी निवासी छह, पृथ्वीराज रोड़ पर छापा मारा था लेकिन वह अपना काम पूरा नहीं कर पाई थी, क्योंकि कुछ अलमारियों में ताले लगे थे और उन्हें जिंदल ही खोल सकते थे जो उस वक्त सपरिवार बाहर थे।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सुबह एक तलाशी दल उनके घर गया और जिंदल की उपस्थिति में उनकी अलमारियां खंगाली। कथित धोखाधड़ी एवं रिश्वत को लेकर दर्ज प्राथमिकी में पूर्व कोयला राज्यमंत्री डी नारायण राव के साथ साथ जिंदल का भी नाम है।

सीबीआई ने जिंदल से कहा था कि वह यथाशीघ्र जांच में शामिल हों क्योंकि ये अलमारियां उनके पहुंचने के बाद ही खुल सकती हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्राथमिकी के अनुसार वर्ष 2008 में जब राव कोयला राज्यमंत्री थे तब जेएसपीएल तथा गगन स्पंज आयरन लिमिटेड ने कथित रूप से गलत तथ्य पेशकर झारखंड में अमरकोंडा मुर्गादंगल कोयला ब्लाक हासिल किया था। गगन स्पंज आयरन लिमिटेड भी जिंदल की ही कंपनी है।