एन. चंद्रशेखरन की फाइल तस्वीर
खास बातें
- 2016-17 में 30.15 करोड़ रुपये का वेतन पैकेज लिया.
- फरवरी में टाटा संस का चेयरमैन बनाया गया
- 2015-16 में 25.6 करोड़ रुपये का वेतन पैकेज मिला था
नई दिल्ली: टाटा संस के प्रमुख एन. चंद्रशेखरन ने समूह की आईटी कंपनी टीसीएस के सीईओ तथा प्रबंध निदेशक के रूप में 2016-17 में 30.15 करोड़ रुपये का वेतन पैकेज लिया. उन्हें इस साल फरवरी में टाटा संस का चेयरमैन बनाया गया. टाटा संस नमक से लेकर सॉफ्टेवयर बनाने वाले 103 अरब डॉलर के समूह की होल्डिंग कंपनी है.
कंपनी की 2016-17 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार टीसीएस के सीईओ के रूप में उन्होंने 2.44 करोड़ रुपये मूल वेतन लिया, 25 करोड़ रुपये कमीशन तथा 2.7 करोड़ रुपये भत्ते के रूप में लिए.
वित्त वर्ष 2015-16 में चंद्रशेखरन को 25.6 करोड़ रुपये का वेतन पैकेज मिला था. इसके अलावा उन्हें एक बारगी विशेष बोनस के रूप में 10 करोड़ रुपये मिले थे. चंद्रशेखरन का स्थान राजेश गोपीनाथ ने लिया. वह पहले मुख्य वित्त अधिकारी थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)