यह ख़बर 15 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मुकेश अंबानी को BoA ने दिया 1.4 करोड़ रुपये का मानदेय

खास बातें

  • भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी को बैंक ऑफ अमेरिका से 2011 में 1.4 करोड़ रुपये का मानदेय मिला है। अंबानी पिछले साल ही बैंक के निदेशक मंडल में शामिल हुए थे।
न्यूयार्क:

भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी को बैंक ऑफ अमेरिका से 2011 में 1.4 करोड़ रुपये का मानदेय मिला है। अंबानी पिछले साल ही बैंक के निदेशक मंडल में शामिल हुए थे।

बैंक ऑफ अमेरिका द्वारा शेयरधारकों को 9 मई, 2012 को होने वाली बैठक के लिए भेजे गए नोटिस में निदेशक की फीस और अन्य भुगतान का उल्लेख किया गया है।

बैठक के दौरान शेयरधारक मुकेश अंबानी सहित 12 निदेशकों की नियुक्ति के लिए मतदान करेंगे। साथ ही उनके लिए मानदेय को भी मंजूरी देंगे।

भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी मार्च, 2011 में बैंक ऑफ अमेरिका के निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल हुए थे।

विभिन्न निदेशकों को दिए गए मानदेय का ब्योरा देते हुए नोटिस में कहा गया है कि अंबानी को 2011 में 92,282 डालर की नकद फीस, 1,84,534 डालर के स्टाक अवार्ड का भुगतान किया गया है। इस तरह पूरी राशि 2,76,816 डालर (1.4 करोड़ रुपये) बैठती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बैंक ऑफ अमेरिका के निदेशकों में 2011 में मानदेय पाने के मामले में अंबानी चौथे स्थान पर रहे। उनके ज्यादा भुगतान चार्ल्स गिफार्ड (5,17,190 डालर), चार्ल्स होलिडे (5,00,000 डालर) और डोनाल्ड पावेल (3,15,000 डालर) को किया गया।