खास बातें
- कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में मोटोरोला मोबिलिटी के जूम टैबलेट कंप्यूटर को सर्वोत्तम आधुनिक संचार उपकरण का खिताब प्रदान किया गया है।
लास वेगास: यहां कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में मोटोरोला मोबिलिटी के जूम टैबलेट कंप्यूटर को सर्वोत्तम आधुनिक संचार उपकरण का खिताब प्रदान किया गया है। यह टैबलेट कंप्यूटर गूगल के हनीकाम्ब सॉफ्टवेयर से लैस है। इसके अलावा, मोटोरोला के एट्रिक्स स्मार्टफोन को मोबाइल खंड में अग्रणी गैजेट का खिताब प्रदान किया गया। इस मोबाइल फोन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह हाई स्पीड 4जी वायरलेस नेटवर्क पर काम कर सकता है।