दुनिया के तीसरे सबसे रईस शख्स वॉरेन बफे से सीखें निवेश और कामयाबी के गुर

दुनिया के तीसरे सबसे रईस शख्स वॉरेन बफे से सीखें निवेश और कामयाबी के गुर

वॉरेन बफे दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं... (फाइल फोटो)

खास बातें

  • वॉरेन बफे आज की तारीख में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स
  • बफे कहते हैं कि अपने सभी अंडे एक ही टोकरी में नहीं रखें.
  • वॉरेन कहते हैं कि एक ही नौकरी पर निर्भर न रहें. निवेश करें
नई दिल्ली:

फोर्ब्स की बिलियनेअर्स रियल टाइम रैंकिंग के मुताबिक, वॉरेन बफे आज की तारीख में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं. 20 अगस्त 1930 को जन्मे वॉरेन बफे अमेरिकी निवेशक, व्यवसायी और समाज सेवा से जुड़े रहने वाले व्यक्ति के तौर पर भी जाने जाते हैं.

निवेश के मामले में उनके टिप्स और सुझाव देश दुनिया में खूब चर्चित हैं. शेयर बाज़ार की दुनिया के सबसे महान निवेशकों में से एक माना जाने वाले बफे बर्कशायर हैथवे कंपनी के सीईओ और सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं. फरवरी 11, 2008 तक, अनुमानतः 62 अरब अमेरिकी डॉलर की नेट वर्थ होने के कारण फोर्ब्स द्वारा उन्हें दुनिया का सबसे अमीर आदमी आंका गया था.

शेयर बाजार, निवेश, सफलता और पैसा बनाने के इनके गुर बेहद चर्चित रहते हैं. आइए आज जानें वॉरेन बफे के कुछ ऐसे टिप्स और वक्तव्य जो 'अमीर' बनने की दिशा में बेहद काम के साबित होते पाए गए हैं.
 

  • निवेश करते वक्त जरूरी है कि आपके दिमाग में कोई न कोई प्लान हो यानी बिना लक्ष्य के निवेश करना सही नहीं. सोच समझकर निवेश करने के बाद जरूरी है कि नतीजों के लिए धैर्यपूर्वक इंतजार किया जाए. बफे के ही शब्दों में, स्टॉक मार्केट एक ऐसा उपकरण है जो बेसब्र (निवेशक) के हाथों से पैसा लेकर सब्र रखने वाले (निवेशक) को पैसा सौंप देता है.
  • बफे कहते हैं कि अपने सभी अंडे एक ही टोकरी में नहीं रखें. बात जब निवेश करने की आती है तो हाथ में कितना नकद है यह खंगाले और फिर फिक्स्ड इनकम सोर्स पर निवेश करें. इससे मिलने वाला रिटर्न इतना जरूर होना चाहिए कि आपकी वर्तमान लाइफस्टाइल बनी रहे. इसके बाद पैसा थोड़ा रिस्क ज़ोन में लेकिन जहां अधिक रिटर्न की संभावना हो, वहां लगाएं. निवेश की जो भी रणनीति बनाएं उसके मूल में संतुलन बनाए रखने की समझदारी जरूर होनी चाहिए.
  • वॉरेन बफे के मुताबिक, कीमत वह चीज है जो आप चुकाते हैं लेकिन मूल्य वह चीज है जो बदले में आपको मिलती है. मूल्य के पीछे भागें, कीमत के पीछे नहीं. निवेश के मामले में ही नहीं बल्कि पैसा कमाने के अन्य तरीकों पर भी लागू होता है.
  • एक से अधिक आय के स्रोत बनाएं. वॉरेन कहते हैं कि एक नौकरी पर ही निर्भर न रहें.  निवेश करें ताकि उनसे अतिरिक्त कमाई हो सके. कुछ भी खरीदने से पहले दो बार सोचें. यदि आप लगातार ऐसी चीजें खरीदते रहेंगे जिनकी जरूरत नहीं है तो जल्द ही आप ऐसी कंडीशन में आ जाएंगे कि जब आपको जरूरी खरीददारी करने के लिए भी सोचना पड़ेगा.
  • वह कहते हैं- प्रतिष्ठा बनाने में 20 साल लग जाते हैं और इसे बरबाद करने में पांच मिनट लगते हैं. अगर आप इस बारे में सोचना शुरू कर देंगे तो आप  जो भी कुछ करेंगे अलग तरीके से करेंगे.
  • वॉरेन बफे कहते हैं, अमीर व्यक्ति 'समय' में इन्वेस्ट करता है जबकि गरीब व्यक्ति पैसे में निवेश करता है. बफे वक्त को बेहद कीमती मानते हैं, किस चीज या काम को कितना वक्त देना है, यही मैनेजमेंट व्यक्ति को आगे ले जाता है. हर व्यक्ति को 24 घंटे ही मिले होते हैं और हर कोई इन घंटो का इस्तेमाल अपने हिसाब से करता है. सही तरह से वक्त का किया गया इस्तेमाल सही इन्वेस्टमेंट है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com