खास बातें
- गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पाटन जिले में 600 मेगावॉट क्षमता का सौर पार्क देश को समर्पित किया। इसे एशिया का पहला और सबसे बड़ा सौर पार्क बताया जा रहा है।
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पाटन जिले में 600 मेगावॉट क्षमता का सौर पार्क देश को समर्पित किया। इसे एशिया का पहला और सबसे बड़ा सौर पार्क बताया जा रहा है।
पार्क लगभग 3000 एकड़ बंजर भूमि पर फैला हुआ है, जो कच्छ के रण के सटी है। देश में उत्पादित होने वाली कुल 900 मेगावॉट सौर ऊर्जा के दो-तिहाई हिस्से का उत्पादन इस पार्क में होगा।
मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "गुजरात ने आज (गुरुवार) देश को 600 मेगावॉट का सौर ऊर्जा पार्क अर्पित किया। हम गुजरात में अग्नि-5 के प्रक्षेपण और 600 मेगावॉट सौर पार्क के लोकार्पण का जश्न मना रहे हैं।"
गुजरात सरकार के मुताबिक इस पार्क से 80 लाख टन कार्बन डाईऑक्साइड गैस के उत्सर्जन में कमी आएगी और सलाना नौ लाख टन प्राकृतिक गैस की बचत होगी।
राज्य सरकार ने सौर ऊर्जा नीति के तहत इस साल के आखिर तक 968.5 मेगावॉट सौर ऊर्जा के उत्पादन के लिए कई सहमति समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं।
अन्य परियोजनाओं का विकास आनंद, बनासकांठा, जामनगर, जूनागढ़, कच्छ, पोरबंदर, राजकोट, सूरत और सुरेंद्रनगर में हो रहा है।
गुजरात के गांधीनगर में 20 और 21 अप्रैल को 'भारतीय सौर सम्मेलन 2012 : निवेश और प्रौद्योगिकी एक्सपो' का आयोजन भी हो रहा है।