यह ख़बर 12 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सरकार ने निर्यात लक्ष्य बढ़ाकर 220 अरब डॉलर किया

खास बातें

  • 2010-11 के 10 महीनों में देश के निर्यात में 29.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि पूरे साल के लिए निर्यात वृद्धि का लक्ष्य 15 प्रतिशत रखा गया था।
New Delhi:

वित्तीय वर्ष 2010-11 के पहले 10 महीनों में निर्यात में करीब 30 प्रतिशत की वृद्धि से उत्साहित केंद्र सरकार ने इस साल का निर्यात लक्ष्य 200 अरब डॉलर से बढ़ाकर 220 अरब डॉलर कर दिया है। वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने शनिवार को देश के निर्यात लक्ष्य में वृद्धि की घोषणा की। जनवरी महीने में देश का निर्यात 32.5 प्रतिशत बढ़कर 20.6 अरब डॉलर हो गया। इंजीनियरिंग उत्पादों के निर्यात में 70 प्रतिशत और पेट्रोलियम एवं तेल उत्पादों के निर्यात में 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दिसंबर में देश का निर्यात 36.4 प्रतिशत बढ़कर 22.5 अरब डॉलर हो गया था। अप्रैल से जनवरी के बीच देश से 184.6 अरब डॉलर का निर्यात हुआ, जो कि देश के वार्षिक निर्यात लक्ष्य से केवल 15.4 अरब डॉलर कम है। 2010-11 के पहले 10 महीनों में देश के निर्यात में 29.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि पूरे साल के लिए निर्यात वृद्धि का लक्ष्य 15 प्रतिशत रखा गया था। खुल्लर ने कहा, देश के निर्यात में वृद्धि की दर उत्साहजनक रही है। मुझे उम्मीद है कि यह अगले महीने 200 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार कर जाएगा, जबकि पूरे वित्तीय वर्ष में देश का निर्यात 220-225 अरब डॉलर रह सकता है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com