खास बातें
- दिल्ली एनसीआर में अब अमूल ताजा दूध का दाम 29 से बढ़कर 30 रुपये हो गया है वहीं अतूल गोल्ड और फुलक्रीम दूध का दाम 38 रुपये से बढ़कर 40 रुपये हो गया है।
नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में सोमवार से अमूल दूध के दामों में 2 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली एनसीआर में अब अमूल ताजा दूध का दाम 29 से बढ़कर 30 रुपये हो गया है वहीं अतूल गोल्ड और फुलक्रीम दूध का दाम 38 रुपये से बढ़कर 40 रुपये हो गया है।
अमूल ने दो दिन पहले ही इस बारे में अपने विक्रताओं को एसएमएस कर जानकारी दी थी। कंपनी ने कहा है कि लगातार बढ़ रही ट्रांसपोटेशन लागत के कारण उन्हें दूध के दाम बढ़ाने का फैसला करना पड़ा। अमूल ने इससे पहले पिछले साल अगस्त में दूध के दाम बढ़ाए थे। एनसीआर में हर रोज करीब 115 लाख लीटर दूध की खपत होती है और अमूल के अलावा मदर डेयरी और पारस डेयरी भी क्षेत्र में दूध बेचती हैं हालांकि मदर डेयरी ने फिलहाल दाम बढ़ाने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है।