खास बातें
- दुनिया की अग्रणी सॉफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि उसकी तिमाही आय में वृद्धि जबकि मुनाफे में कमी आई है।
सैन फ्रांसिस्को: दुनिया की अग्रणी सॉफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि उसकी तिमाही आय में वृद्धि जबकि मुनाफे में कमी आई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 31 मार्च को समाप्त हुई तिमाही में कम्पनी की आय पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में छह फीसदी बढ़कर 17.41 अरब डॉलर रही।
माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव बालमेर ने कहा, "मजबूत वित्तीय परिणाम देने के बाद हम शानदार चीजें बाजार में उतारने जा रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष में कम्पनी विंडोज 8 से लैस कम्प्यूटर और टैबलेट लाने के अलावा ऑफिस का नया वर्जन और अन्य उत्पाद व सेवाएं लाने वाली है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उनकी कम्पनी अपने ग्राहकों को अद्भुत सेवा मुहैया कराएगी।