वेदांता के चेयरपर्सन अनिल अग्रवाल.
नई दिल्ली: अनिल अग्रवाल प्रवर्तित कंपनी वेदांता ने कहा कि वह दिवालिया हो चुकी ताप विद्युत कंपनी मीनाक्षी एनर्जी का दिवाला प्रक्रिया के तहत 1,440 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी. ताप विद्युत कंपनी की सबसे ऊंची बोली लगाकर वेदांता सफल बोलीदाता बनी है.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ''कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के तहत मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड की बोली लगाने के बाद वेदांता लिमिटेड को 18 जनवरी, 2023 को सफल बोलीकर्ता घोषित कर दिया गया है, जिसके बाद वेदांता लिमिटेड के निदेशक मंडल ने मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी.''
अधिग्रहण के अगले वित्त वर्ष में पूरे होने की संभावना है. मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में स्थित 1,000 मेगावॉट का कोयला आधारित बिजली संयंत्र है.
अधिग्रहण की कीमत पर वेदांता ने कहा कि अनुमानित राशि 1,440 करोड़ रुपये है, जिसमें से 312 करोड़ रुपये अग्रिम रूप से जमा कराए जाएंगे जबकि 1,128 करोड़ रुपये का भुगतान पांच वर्षों के अंदर पांच समान किस्तों में किया जाएगा.