यह ख़बर 13 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मायावती करीब 112 करोड़ रुपये की जायदाद की मालकिन

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश की निवर्तमान मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती 111. 64 करोड़ रुपये की जायदाद की मालकिन हैं और करीब सवा साल के दौरान उनकी सम्पत्ति में 23 करोड़ 64 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की निवर्तमान मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती 111. 64 करोड़ रुपये की जायदाद की मालकिन हैं और करीब सवा साल के दौरान उनकी सम्पत्ति में 23 करोड़ 64 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

मायावती ने राज्यसभा सदस्यता का नामांकन दाखिल करते वक्त पर्चे में यह सूचना दर्ज की है।

बसपा अध्यक्ष द्वारा नामांकन में उल्लेखित विवरण के मुताबिक उनकी चल-अचल सम्पत्ति का मूल्य 111 करोड़ 64 लाख रुपये है, जिनमें 96 लाख रुपये के आभूषण शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मायावती ने वर्ष 2010 में विधान परिषद का चुनाव लड़ा था जिसका नामांकन भरते वक्त उन्होंने अपने पास 88 करोड़ रुपये की सम्पत्ति होने की जानकारी दी थी, जबकि वर्ष 2007 में उनके पास 52 करोड़ 27 लाख रुपये की जायदाद थी।