यह ख़बर 05 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मारुति ने दो नई कारें - सियाज़ और एसएक्स4 एस-क्रॉस - लॉन्च कीं

मारुति की नई एसएक्स4 एस-क्रॉस

ग्रेटर नोएडा:

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो, 2014 से एक दिन पहले बुधवार को दो वैश्विक कॉन्सेप्ट मॉडल - सियाज़ और एसएक्स4 एस-क्रॉस - लॉन्च किए।

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष तोशिहीरो सुजुकी ने कहा, "ये दोनों मॉडल दुनिया भर के ग्राहकों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं..." कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक दोनों मॉडलों को अलग-अलग सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इससे कंपनी का उत्पाद पोर्टफोलियो मजबूत हुआ है और कंपनी की भावी योजनाओं का पता चलता है।

सियाज़ ए3-सेगमेंट सेडान कार है, जिसे भारत और चीन के बाजार को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। एसएक्स4 एस-क्रॉस के साथ कंपनी ने एक नया सी सेगमेंट शुरू किया है।

दो साल में एक बार आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो के 12वें संस्करण में 15 कंपनियां अपने वाहनों की प्रदर्शनी लगा रही हैं, और यहां करीब 70 वाहन पेश किए जाएंगे, जिनमें से 26 की वैश्विक लॉन्चिंग होगी और इनमें 15 कारें शामिल होंगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑटो एक्सपो में दो अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में ऑटो शो आयोजित हो रहा है, जो आम लोगों के लिए 7-11 फरवरी तक खुला रहेगा। इसी के हिस्से के रूप में नई दिल्ली के बीचोंबीच प्रगति मैदान में 6-9 फरवरी को कॉम्पोनेंट शो आयोजित हो रहा है।