महंगाई की मार के बीच मारुति सुजुकी का बड़ा फैसला, आज से कार खरीदना हुआ महंगा

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि बीते एक वर्ष से कंपनी के वाहनों की लागत लगातार बढ़ रही है. इसलिए अब कंपनी (Company) को कीमत में वृद्धि के जरिए इसका कुछ भार ग्राहकों (Customers) पर डालना ही पड़ेगा. कार की कीमतों ये इजाफा आज से हो गया है.

महंगाई की मार के बीच मारुति सुजुकी का बड़ा फैसला, आज से कार खरीदना हुआ महंगा

मारुति की कारें हुईं महंगी

नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनियों में से एक मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने आज से नई कारों के दाम बढ़ा दिए हैं. मारुति ने कहा, "सभी मॉडलों में औसत दिल्ली के एक्स-शोरूम के हिसाब से ये वृद्धि 1.3 प्रतिशत तक की है. ये नई कीमतें 18 अप्रैल यानी आज से लागू होंगी." मूल्य वृद्धि की घोषणा के बाद कार निर्माता के शेयरों में 0.02 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

मारुति सुजुकी के मुताबिक, लागत खर्च में बढ़ोतरी के चलते दाम बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी का कहना है कि बीते एक साल में अलग-अलग इनपुट कॉस्‍ट में बढ़ोतरी का कंपनी के मार्जिन पर असर हो रहा है. कंपनी ने अब लागत में बढ़ोतरी का कुछ हिस्‍सा कस्‍टमर्स पर डालने का फैसला किया है. इसलिए प्रोडक्‍ट्स की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं. कंपनी के नए वाहनों की कीमतें आज से ही बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: LIC IPO : सरकार ने बदले FEMA नियम, एलआईसी में 20% विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के लिए खुले रास्ते

लागत वृद्धि के कारण जनवरी 2021 से मार्च 2022 तक मारुति सुजुकी के वाहनों की कीमत करीब 8.8 फीसदी तक बढ़ाई जा चुकी है. मारुति सुजुकी के फैसले का असर उन सभी ग्राहकों पर पड़ेगा जो कि अब कार खरीदने जा रहे हैं. अब ग्राहकों को नई कार खरीदने के लिए पहले से ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ेगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और मिनी बस ड्राइवरों की हड़ताल, ईंधन की बढ़ती कीमतों का विरोध



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)