खास बातें
- किफायती विमानन कम्पनी स्पाइसजेट के शेयरों में शनिवार को विशेष कारोबारी सत्र में 4.11 फीसदी तेजी रही।
मुम्बई: किफायती विमानन कम्पनी स्पाइसजेट के शेयरों में शनिवार को विशेष कारोबारी सत्र में 4.11 फीसदी तेजी रही। प्रमोटर कलानिधि मारन के कम्पनी में पांच फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपये निवेश करने की खबर सार्वजनिक होने के बाद कम्पनी के शेयरों में तेजी दर्ज की गई।
विशेष कारोबारी सत्र में कम्पनी के शेयर 5.3 फीसदी तेजी के साथ कारोबारी सत्र के ऊपरी स्तर 21.80 रुपये पर पहुंच गए और सत्र के समाप्त होते-होते 21.55 रुपये पर बंद हुए।
शेयर बाजारों ने शनिवार को आपदा प्रबंधन प्रणाली की जांच के लिए एक घंटे से अधिक समय का कारोबारी सत्र संचालित किया।
कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नील मिल्स ने शुक्रवार को कहा कि हिस्सेदारी बढ़ाने के मारन के फैसले से कम्पनी में उनके भरोसे का पता चलता है।
इस सौदे में मारन को 4.29 करोड़ तरजीही शेयर आवंटित किए जाएंगे।
मिल्स ने कहा कि पिछले साल सितम्बर माह में भी प्रमोटरों ने पांच फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 130 करोड़ रुपये का कम्पनी में निवेश किया था।
नए निवेश के बाद कम्पनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी बढ़कर 48.6 फीसदी हो जाएगी।
सन टीवी के मालिक मारन नवम्बर 2010 में गुड़गांव की विमानन कम्पनी स्पाइसजेट के अध्यक्ष बने थे। उन्होंने कम्पनी में अमेरिकी निवेशक बिल्बर रोस की हिस्सेदारी खरीदी थी।