यह ख़बर 24 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सोने की मांग घटाने को शेयर बाजार को और आकर्षक बनाएं : कोटक

खास बातें

  • कोटक महिंद्रा बैंक की अगुवाई करने वाले कोटक ने यह भी कहा कि इस साल शेयर बाजारों से 15-20 प्रतिशत रिटर्न मिलने की उम्मीद की जा सकती है।
दावोस:

दिग्गज बैंकर उदय कोटक ने कहा है कि सोने जैसी बेकार पड़ी रहने वाली संपत्ति से निवेशकों का मोह भंग करने के लिए नीति निर्माताओं को शेयर बाजार को और आकर्षक बनाने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए।

नई पीढ़ी के बैंक. कोटक महिंद्रा बैंक की अगुवाई करने वाले कोटक ने यह भी कहा कि इस साल शेयर बाजारों से 15-20 प्रतिशत रिटर्न मिलने की उम्मीद की जा सकती है और इस वृद्धि से सोने में धन लगाने वाले निवेशकों को शेयर बाजार की ओर आकर्षित करने में मदद मिलनी चाहिए।

यहां विश्व आर्थिक मंच के दौरान एक भेंटवार्ता में कोटक ने कहा, समय आ गया है कि भारतीय बचत को शेयर बाजार की ओर आकर्षित किया जाए और इसके लिए नीति निर्माताओं को उपाय करने होंगे। विश्व आर्थिक मंच की बैठक में नियमित तौर पर शामिल होने वाले कोटक ने पिछले साल दावोस में कहा था कि सोने की मांग विशेषकर इसके आयात पर अंकुश लगाने के लिए आपात कदम उठाने जाने की जरूरत है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सोने के आयात पर अंकुश लगाने के संबंध में सरकार द्वारा हाल में उठाए गए कदमों के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, सोने का आयात घटाने और लोगों को सोने में धन लगाने से हतोत्साहित करने के लिए दो उपाय किए जा सकते हैं। पहला कदम आयात शुल्क बढ़ाकर, जबकि दूसरा उपाय अन्य परिसंपत्ति वर्ग को और आकर्षित बनाकर। अगर शेयर में निवेश भारतीय बचतकर्ताओं के लिए और आकर्षित हो जाता है तो सोने की मांग अपने आप घट जाएगी।