यह ख़बर 07 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

महिन्द्रा रेवा डेढ़ साल में नया इलेक्ट्रिक वाहन लाएगी

खास बातें

  • महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के मौजूदा पोर्टफोलियो से अगले डेढ़ साल में एक नया इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी।
नई दिल्ली:

महिन्द्रा रेवा इलेक्ट्रिक वीकल ने बुधवार को कहा कि वह मूल समूह महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के मौजूदा पोर्टफोलियो से अगले डेढ़ साल में एक नया इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी। सोसाइटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के वार्षिक सम्मेलन में महिन्द्रा रेवा इलेक्ट्रिक वीकल के प्रौद्योगिकी एवं रणनीति प्रमुख चेतन मैनी ने कहा, अगले 18 महीने में, हम भारत में इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी के साथ महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का एक उत्पाद लांच करेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के वाहनों में पहले ही इस प्रौद्योगिकी को लागू कर चुकी है और इस समय इसका परीक्षण किया जा रहा है। मैनी ने हालांकि महिन्द्रा के उस वाहन का नाम लेने से इनकार किया जिसमें यह प्रौद्योगिकी लागू की जाएगी। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने इससे पहले स्कार्पियो को इलेक्ट्रिक ईंधन विकल्प के साथ उतारने की योजना की घोषणा की थी। रेवा के डीलरशिप नेटवर्क के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हम धीरे-धीरे महिन्द्रा के सभी आउटलेट्स में एक रेवा इलेक्ट्रिक कार पेश करेंगे। हमारी योजना इस साल के अंत तक 50 आउटलेट की है जिसे अगले साल के अंत तक बढ़ाकर 100 तक पहुंचाया जाएगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com