यह ख़बर 09 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

इस साल वेतन में बहुत अधिक वृद्धि नहीं : महिन्द्रा सत्यम

खास बातें

  • कारोबारी माहौल बेहतर नहीं होने के कारण महिन्द्रा सत्यम इस साल अपने कर्मचारियों के वेतन में ज्यादा वृद्धि नहीं करेगी।
हैदराबाद:

कारोबारी माहौल बेहतर नहीं होने के कारण महिन्द्रा सत्यम इस साल अपने कर्मचारियों के वेतन में ज्यादा वृद्धि नहीं करेगी।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीपी गुरनानी ने कहा, वेतन वृद्धि पर अभी चर्चा हो रही है। वेतन वृद्धि के मामले में स्थिति तंग है। सीईओ के रूप में मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि अगर जरूरत पड़ी तो वेतन में कटौती की जाएगी।

उन्होंने कहा, मेरे इंजीनियर, प्रबंधक तथा निदेशक मंडल के सदस्य स्पष्ट तौर पर समझते हैं कि स्थिति थोड़ी खराब है और इस सतर्क माहौल में साथ मिलकर तथा टीम के रूप में काम करने की जरूरत न कि अधिक खर्चीला होने की। पिछले साल महिन्द्रा सत्यम ने अक्तूबर से वेतन में 8 से 12 प्रतिशत की वृद्धि की थी। कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 33,000 है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों के अनुसार इस साल वेतन में वृद्धि 10 प्रतिशत से कम होगी और कंपनी अगले महीने निर्णय सुना सकती है।