यह ख़बर 29 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ब्रिटेन के धनकुबेरों में लक्ष्मी मित्तल लगातार सातवें साल शीर्ष पर

खास बातें

  • भारतीय मूल के इस्पात सम्राट लक्ष्मी निवास मित्तल और उनका परिवार ब्रिटेन के सबसे धनी लोगों की सूची में लगातार सातवें साल शीर्ष पायदान पर काबिज है।
लंदन:

भारतीय मूल के इस्पात सम्राट लक्ष्मी निवास मित्तल और उनका परिवार ब्रिटेन के सबसे धनी लोगों की सूची में लगातार सातवें साल शीर्ष पायदान पर काबिज है।

प्रति वर्ष ब्रिटेन के धनकुबेरों की सूची जारी करने वाले ‘संडे टाइम्स’ के मुताबिक, 61 वर्षीय मित्तल और उनके परिवार की संपत्ति 481.4 करोड़ पौंड तक घट गई, लेकिन इसके बावजूद वे 12.7 अरब पौंड के नेटवर्थ के साथ ब्रिटेन के सबसे धनी बने हुए हैं।

मित्तल रूसी लौह अयस्क उद्यमी अलिशर उस्मानोव से कुछ ही आगे हैं। उस्मानोव 12.3 अरब पौंड के अनुमानित नेटवर्थ के साथ दूसरे पायदान पर हैं, जबकि भारतीय मूल के उद्योगपति श्रीचंद हिंदुजा और गोपीचंद हिंदुजा 8.6 अरब पौंड के नेटवर्थ के साथ सूची में चौथे पायदान पर हैं।

अखबार ने लिखा है कि वैश्विक मंदी के बावजूद पिछले साल धनी और धनवान हुए और देश के 1,000 सबसे धनी लोगों का कुल नेटवर्थ 414 अरब पौंड रहा जो इससे पिछले साल के मुकाबले 4.7 प्रतिशत अधिक है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मित्तल और उस्मानोव के बाद सूची में तीसरे पायदान पर चेलसी के मालिक और तेल सम्राट रोमन अब्रामूविच हैं जिनका नेटवर्थ 9.5 अरब पौंड है। वहीं सबसे धनी महिला ब्रिटेन की पूर्व मिस यूके किस्टी बरतरेली हैं जिनका नेटवर्थ 7.4 अरब पौंड है।