जियो स्टोर पर लगी एपल जैसी लंबी लाइन, 4G के परीक्षण के लिए फ्री में मिल रहे सिम..

जियो स्टोर पर लगी एपल जैसी लंबी लाइन, 4G के परीक्षण के लिए फ्री में मिल रहे सिम..

प्रतीकात्‍मक फोटो

खास बातें

  • लगभग सभी बड़े शहरों में रात से ही लाइन में खड़े दिखे लोग
  • जियो के सिम के साथ मुफ्त है 4जी एलटीई सेवाएं
  • सिम पाने के लिए साथ ले जाना होगा आईडी प्रूफ, दो फोटो
नई दिल्‍ली.:

अगर आप दुनियाभर में एपल के स्टोरों पर अलसुबह लगने वाली लाइनों और भीड़ से विस्मित हैं तो रुकिये, कुछ ऐसा ही नजारा भारत के जियो स्टोर में देखने को मिल रहा है. भुवनेश्वर से लेकर अहमदाबाद और लखनऊ से लेकर मोहाली तक गुरुवार के दिन लोग रिलायंस के डिजिटल स्टोर और डिजिटल एक्सप्रेस स्टोर में रात के 2 बजे से ही लाइन में खड़े दिखे ताकि जियो 4 जी के परीक्षण के लिए निशुल्क मिल रहे सिम को पा सकें.

अभी तक यह ऑफर केवल कुछ ब्रांड के स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध है जिसमें सैमसंग, एलजी, पैनासोनिक, माइक्रोमैक्स, एसुस, टीसीएल, अल्काटेल और एलवाईएफ के 4जी डिवाइस शामिल हैं. जियो के सिम के साथ 4जी एलटीई सेवाएं मुफ्त उपलब्ध है जिसमें असीमित एचडी वॉयस और वीडियो कॉल, असीमित एसएमएस और असीमित हाइस्पीड डेटा शामिल है.

इसके साथ ही इसमें जियो की प्रीमियम एप की सेवाएं भी मुफ्त मिल रही है जैसे जियो प्ले, जियो ऑन डिमांड, जियो बीट्स, जियो मैग्स, जियो एक्सप्रेस न्यूज, जियो ड्राइव, जियो सिक्युरिटी और जियो मनी. जियो ऑन डिमांड ऑफर के तहत फिल्मों, टीवी शोज, लाइव टीवी और संगीत के लिए जियो बीट्स उपलब्ध है. इस सिम को पाने के लिए आपको पहचान पत्र, पते की पहचान के सबूत के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो ले जाने होंगे. यह ऑफर जियो सिम के सक्रिय होने के बाद से 90 दिनों के लिए वैध है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com