कोडक का स्मार्टफोन 'एकट्रा' भारत में पेश...
नई दिल्ली: कोडक के नाम से तो आप वाकिफ ही होंगे. कैमरा बनाने वाली इस मशहूर कंपनी ने घोषणा की कि फोटोग्राफी को ध्यान में रखकर बनाया गया स्मार्टफोन एकट्रा अब देश में फ्लिपकार्ट पर 19,990 रुपये में उपलब्ध है. बुलिट समूह को मोबाइल डिवाइस बनाने और बेचने का कोडक ने इसी कंपनी को लाइसेंस दिया है.
आइए जानें इससे जुड़ी पांच बातें
- बुलिट समूह के सीईओ पीटर स्टीफेंस ने कहा, "कोडक एकट्रा स्मार्टफोन बेहतरीन फोटोग्राफी करने के लिए बनाया गया है. इसमें आरएडब्ल्यू को समर्थन दिया गया है. ये सब हमारे ग्राहकों की रचनात्मकता को बढ़ावा देंगे."
- एकट्रा स्मार्टफोन अमेरिका और यूरोप में पहले से ही बिक रहा है. इसे बेहतरीन तस्वीरें और मीडिया प्रबंधन के लिए बनाया गया है.
- इस स्मार्टफोन में 21 मेगापिक्सल का एफ 2.0 अपरचर के साथ पिछला कैमरा, 13 मेगापिक्सल का फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ) के साथ अगला कैमरा है, जिसका अपरचर एफ2.2 है.
- यह डिवाइस हेलियो के एक्स 20 डेकाकोर प्रोसेसर पर चलता है तथा एंड्रायड मार्शमैलो ओएस पर आधारित है.
- कोडक के इस स्मार्टफोन में एडिटिंग सॉप्टवेयर 'स्नैपसीड' दिया गया है.
यह भी पढ़ें......तो क्या मुफ्त मोबाइल डाटा के दिन खत्म होंगे? ट्राई (TRAI) चर्चा करेगीयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लाया नया मोबाइल ऐप, टिकट बुकिंग के अलावा भी आएगा बड़े कामइनपुट : IANS