खास बातें
- विजय माल्या के नेतृत्व वाली शराब कम्पनी, युनाइटेड स्पिरिट्स ब्रिटेन स्थित दुनिया की सबसे बड़ी शराब निर्माता कम्पनी, डियाजियो पीएलसी को अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकती है।
मुंबई: विजय माल्या के नेतृत्व वाली शराब कम्पनी, युनाइटेड स्पिरिट्स ब्रिटेन स्थित दुनिया की सबसे बड़ी शराब निर्माता कम्पनी, डियाजियो पीएलसी को अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकती है। यह जानकारी दोनों कम्पनियों ने एक बयान में दी है।
दोनों कम्पनियों की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है, "युनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड और डियाजियो पीएलसी ने पुष्टि की है कि डियाजियो पीएलसी, युनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड में सम्भावित लेनदेन के लिए युनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड और युनाइटेड ब्रीवरीज (होल्डिंग्स) लिमिटेड के साथ चर्चा में है।"
बयान में कहा गया है, "हालांकि यह सुनिश्चित नहीं है कि यह चर्चा लेनदेन का रास्ता साफ करेंगी।" युनाइटेड स्पिरिट्स के चेयरमैन माल्या ने भी बेंगलुरु में कम्पनी की वार्षिक आम बैठक के मौके पर संवाददाताओं के साथ बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि दोनों कम्पनियों में बातचीत चल रही है, लेकिन लेनदेन की बात अभी तय नहीं है।
माल्या ने कहा, "यह अभी चर्चा के स्तर पर है और यह सुनिश्चित नहीं है कि लेनदेन होगा ही। मैं इससे ज्यादा और कम कुछ नहीं कह सकता।" हिस्सेदारी बेचे जाने से सम्बंधित इस खबर के बाद युनाइटेड स्प्रिट्स के शेयर मूल्य में पूरे तीन प्रतिशत की वृद्धि हो गई।
बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में देर अपराह्न् के कारोबार के दौरान युनाइटेड स्पिरिट्स 2.69 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,082.40 रुपये पर कारोबार कर रही थी। इसके पहले दिन के कारोबार में कम्पनी ने 1,098.80 रुपये की ऊंचाई को स्पर्श किया।
हिस्सेदारी बिक्री की यह घोषणा ऐसे समय में सामने आई है, जब माल्या के नेतृत्व वाली किंगफिशर एयरलाइंस भारी वित्तीय संकट का सामना कर रही है।