खास बातें
- किंगफिशर एयरलाइंस के यात्रियों को सोमवार को फिर अचानक मुसीबत का सामना करना पड़ा जब 40 फ्लाइट्स रद्द हो गईं।
नई दिल्ली: किंगफिशर एयरलाइंस के यात्रियों को आज फिर अचानक मुसीबत का सामना करना पड़ा जब 40 फ्लाइट्स रद्द हो गईं। यह मुसीबत कई महीनों से वेतन न मिलने के विरोध में पायलटों द्वारा अचानक बीमारी के नाम पर छुट्टी लेने से पैदा हुई।
अकेले मुंबई में 11 फ्लाइटें रद्द हुई हैं।
वहीं, एक बार फिर किंगफिशर ने आयकर विभाग पर इसका आरोप लगाया है। एयरलाइंस का कहना है कि बैंक खाता सीज़ कर दिए जाने के कारण यह मुसीबत आन पड़ी है।