खास बातें
- संकटग्रस्त किंगफिशर एयरलाइंस के 200 इंजीनियरों ने वेतन न मिलने के विरोध में हड़ताल की। हालांकि, कंपनी ने पहले दावा किया था कि सभी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कर दिया गया है।
मुंबई: संकटग्रस्त किंगफिशर एयरलाइंस के करीब 200 इंजीनियरों ने शनिवार को वेतन न मिलने के विरोध में हड़ताल की। हालांकि, कंपनी ने पहले दावा किया था कि सभी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कर दिया गया है।
विमानन कंपनी के अधिकारियों ने कहा, ‘‘करीब 200 इंजीनियरों ने हड़ताल की, क्योंकि उन्हें वेतन नहीं मिला है।’’ उन्होंने कहा कि ये इंजीनियर प्रबंधन और गैर प्रबंधन दोनों श्रेणियों के हैं। उन्होंने कहा, ‘‘किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से वेतन का भुगतान नहीं हो सका। हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वेतन भुगतान में दिक्कत विमानन कंपनी की प्रणाली के कारण हुई या फिर बैंकों की प्रणाली में गड़बड़ी के कारण।’’ अधिकारियों ने बताया कि इस हड़ताल से किंगफिशर की उड़ानें प्रभावित नहीं हुई हैं।