यह ख़बर 20 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

किंगफिशर की कई उड़ानें रद्द, डीजीसीए ने सीईओ को भेजा समन

खास बातें

  • डीजीसीए के चीफ भारत भूषण ने कहा है कि उन्हें बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने की रिपोर्ट मिली है। इसके बारे में पहले से सूचना देनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया जो कि नियमों का उल्लंघन है।
नई दिल्ली:

डीजीसीए ने किंगफिशर एयरलाइंस के सीईओ संजय अग्रवाल को समन किया है। पहले से जानकारी दिए बिना उड़ानें रद्द किए जाने पर डीजीसीए किंगफिशर से नाराज है। डीजीसीए के चीफ भारत भूषण ने कहा है कि उन्हें बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने की रिपोर्ट मिली है। उन्होंने कहा कि किंगफिशर को अपनी फ्लाइट्स की कटौती के बारे में पहले से सूचना देनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया जो कि नियमों का उल्लंघन है।

मुंबई से आज अब तक 16 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं जिन मुसाफिरों को आखिरी वक्त में फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी मिल रही है वह एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि एयरलाइंस को आज ही उनकी यात्रा का इंतजाम करना होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस तरह की स्थिति अगले चार दिन तक जारी रहेगी। इसकी एक वजह पक्षियों का विमानों से टकराना भी है। किंगफिशर भले ही पक्षियों के टकराने को एक वजह बता रही है लेकिन ताजा संकट की असली वजह कुछ और ही है। दरअसल, इनकम टैक्स विभाग ने कंपनी के कई खातें सील कर दिए हैं। ऐसा किंगफिशर के बकाया न चुकाने की वजह से किया गया है। इनकम टैक्स और सर्विस टैक्स विभागों का किंगफिशर पर 190 करोड़ बकाया है। यह पैसा कंपनी के कर्मचारियों की तन्ख्वाह में टैक्स या टीडीएस के तौर पर काटा गया। नियम के खिलाफ जाकर किंगफिशर ने यह पैसा आयकर विभाग के पास जमा नहीं कराया। किंगफिशर भारी घाटे से गुजर रही है और चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसने 444 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है। 2010−2011 के दौरान कंपनी का कुल घाटा 1027 करोड़ रुपये था। किंगफ़िशर पर कुल 7057 करोड़ रुपये का कर्ज है।