यह ख़बर 25 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

किंगफिशर के कर्मचारियों और प्रबंधन में समझौता, हड़ताल खत्म

खास बातें

  • किंगफिशर के हड़ताली पायलटों और इंजीनियरों ने गुरुवार को मैनेजमेंट के उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया, जिसके तहत दिवाली तक किस्तों में तीन महीने का वेतन दिए जाने की बात कही गई थी।
नई दिल्ली:

लगातार समस्याओं से जूझ रही किंगफिशर एयरलाइंस के लिए राहत भरी खबर है। किंगफिशर के हड़ताली पायलटों और इंजीनियरों ने गुरुवार को मैनेजमेंट के उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया, जिसके तहत दिवाली तक किस्तों में तीन महीने का वेतन दिए जाने की बात कही गई थी।

सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों ने इस बात पर सहमति जताई है कि किंगफिशर एयरलाइंस दिवाली तक तीन महीने की सैलरी दे देगी और इसके बाद एक और महीने की सैलरी 16 दिसंबर तक दे दी जाएगी। बाकी की बकाया रकम कंपनी को नए फंड मिलने के बाद दी जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com